राजकीय कन्या महाविद्यालय कैरू  में शारीरिक /मानसिक विकलांगता संबंधी छात्राओं के लिए अलग से सुविधाएं उपलब्ध हैं। महाविद्यालय में ऐसी छात्राओं के लिए अलग से रैंप की व्यवस्था कर रखी है। इसके साथ-साथ वॉशरूम का डिजाइन भी ऐसी छात्राओं की जरूरत के मुताबिक किया गया है। महाविद्यालय के पुस्तकालय में कोर्स कुरीकुलं की पुस्तकों के अतिरिक्त विभाग द्वारा भेजी गई ब्राइल लिपि की पुस्तकें भी पढ़ने के लिए उपलब्ध हैं जिससे सभी विद्यार्थी आबंटित कराकर या पुस्तकालय के रीडिंग रूम मे बैठ कर आराम से पढ़ सकते हैं। के लिए महाविद्यालय में एक कमेटी का गठन भी किया गया है,  जो विकलांगता ग्रस्त छात्राओं की हर संभव सहायता के लिए  तत्पर रहती है।