राजकीय कन्या महाविद्यालय कैरू(भिवानी)
में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैरु की स्वास्थ्य
चिकित्सा अधिकारियों द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य
व हाइजीन संबंधी काउंसलिंग शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसमें छात्राओं को संतुलित
आहार, स्वच्छता व पोषण संबंधी व्याख्यान दिए जाते हैं। छात्राओं को संतुलित जीवन शैली व संतुलित आहार अपनाने
पर बल दिया जाता है। इसके साथ-साथ उनकी टीमों द्वारा कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा
व अन्य विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी, हाइजीन
संबंधित मुद्दों पर अनेकों बार व्यापक विचार -विमर्श किया जाता है। इसके साथ- साथ विभिन्न
स्वास्थ्य संबंधी RTI, STI, डेंटल व हाइजीन संबंधित मुद्दों पर
व्याख्यान आयोजित किये जाते है। इसके साथ उन्होंने विटामिन एवं आयरन की टैबलेट् भी छात्राओं को
प्रदान की जाती हैं ।