राजकीय कन्या महाविद्यालय कैरू में छात्राओं के शैक्षिक, मानसिक
,सांस्कृतिक हितों को ध्यान में रखते हुए यह कमेटी एवं अन्य कमेटियों के द्वारा अनेक
कदम उठाए जाते हैं। शिक्षक बैठक(PTM)का आयोजन
किया जाता है। इस बैठक में प्रत्येक प्रशिक्षु का रिपोर्ट कार्ड उनके माता-पिता के
सामने प्रस्तुत किया गया। इसके साथ- साथ अभिभावकों से महाविद्यालय में पढ़ रहे उनके
बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों संबंधी फीडबैक
भी लिया गया । इस प्रकार प्रशिक्षुओं के आंतरिक व बाह्य व्यक्तित्व के साथ-साथ शैक्षणिक
व सहशैक्षणिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के द्वारा अनेक सुझावों
को शिक्षक-अभिभावक बैठक में अभिभावकों के सामने प्रस्तुत किया गया।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवराला के G.I.इंचार्ज श्री
शैलेंद्र व राजकीय कन्या महाविद्यालय कैरू,
भिवानी के के प्राचार्य डॉ दलबीर सिंह गोदारा की अध्यक्षता में समझौता ज्ञापन(MOU)
भी किया गया। जोकि आगामी 1 वर्ष तक जारी रहेगा।
है। समझौते ज्ञापन में विद्यार्थियों के आंतरिक एवं बाह्य व्यक्तित्व, शैक्षणिक एवं
सामाजिक विकास व विभिन्न तकनीकी कौशलों को ध्यान में रखते हुए दोनों संस्थाएं छात्रों
के तकनीकी कौशल व उच्च शिक्षा की उपयोगिता से संबंधित
विषयों के विषय- विशेषज्ञों के द्वारा एक दूसरे की संस्थाओं में जाकर उपर्युक्त
विषयों संबंधी जानकारियां सांझा करेंगे। इसके साथ-साथ अंग्रेजी शिक्षण व उच्च शिक्षण
में रोजगार ,तकनीकी क्षेत्र की संभावनाएं आदि मुद्दों पर भी एक दूसरे का सहयोग लेते
हुए संबंधित विषयों को एक दूसरे की संस्थाओं तक पहुंचने का कार्य करेंगी ।
महाविद्यालय कैरू(भिवानी) में प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत व अन्य अनेक
अवसरों पर रोजगार, शैक्षणिक मार्गदर्शन, विभिन्न
प्रतियोगी परीक्षाओं आदि पर विषय विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यानों का आयोजन भी किया जाता
है।