राजकीय कन्या महाविद्यालय कैरू में
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत निम्न प्रावधानों को अमल में लाते हुए छात्राओं
के शैक्षणिक -अशैक्षणिक स्तर को सकारात्मक ढंग से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के
अनुरूप सृजित करने का प्रयास किया जा रहा है। यथा-:
1.क्रेडिट
आधारित पाठ्यक्रम को लागू करना-
हिंदी
अंग्रेजी विषय के अंतर्गत छात्रों के विभिन्न कौशलों के विकास हेतु उपर्युक्त दोनों
विषयों से संबंधित अनेक ऐच्छिक उपविषयों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। ताकि
छात्राओं की हिंदी -अंग्रेजी अभिव्यक्तियों में सुधार हो तथा उनकी वाक्-चातुर्य में
भी गुणात्मक अभिवृद्धि हो। ताकि बाजार में उनके कौशलों का उचित मूल्य मिल सके।
2.विभिन्न
विषयों को छात्रों की रुचि अनुरूप पाठ्यक्रम में स्थान दिया गया है ,ताकि छात्र अपनी
रुचि एवं कौशल अभिवृत्ति हेतु विभिन्न विषयों का चुनाव कर सके।
3.समय-समय
पर महाविद्यालय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशालाओं का आयोजन कर, उसके
सैधांतिक एवं व्यवहारिक संरचनाओं को समझने
-समझाने का प्रयास किया गया है।
4.चौधरी
बंसी लाल विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पाठ्यक्रम में अनेक आमूल-चूल परिवर्तन नई शिक्षा
नीति के तहत किए गए व उन परिवर्तनों को पूर्णता से लागू भी किया गया है।
5.छात्राओं
की अभिरुचि के अनुरूप हॉबी क्लब बनाए गए हैं। जिसमें उनकी अभिवृत्ति को ध्यान में रखते
हुए उनके शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक प्रश्नों का समाधान कर, उनके कौशलों में गुणात्मक
अभिवृद्धि करने का प्रयत्न जा रहा है।
6.छात्राओं
की लेखन क्षमता एवं अभिव्यक्ति क्षमता को बढ़ाने हेतु अनुवाद, संप्रेषण ,पत्रकारिता
व अन्य लोक रुचि से संबंधित विश्व को पाठ्यक्रम में रखा गया है।
7.
छात्राओं के पठन-पाठन को रुचि पूर्ण बनाने हेतु अनेक आधुनिक सीखने के आयामों को लागू
किया गया है, जिसमें स्मार्ट क्लासरूम शिक्षण का कंप्यूटर आधारित अनेक पद्धतियां इसमें
शामिल हैं।
8.
छात्राओं के नैतिक स्तर को व उनके मानसिक स्तर को संतुलित बनाने हेतु महाविद्यालय में
समय-समय पर इन विषयों से संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन भी किया गया है।