OFFICE OF THE PRINCIPAL, GOVT.
COLLEGE FOR GIRLS
KAIRU
पाठ- योजना
स्नातक- तृतीया वर्ष
पंचम - षष्ट सेमेस्टर
सत्र -2025
(July to December )
विषय -हिंदी संचार
कौशल
सप्ताह 1.(ऑनलाइन/स्मार्ट
क्लास या ऑफलाइन)
इसमें विषय का संपूर्ण विवरण परीक्षा की दृष्टि
से किया जाएगा । साथ ही प्रत्येक इकाई की संक्षिप्त जानकारी व उसके महत्व उपयोगिता
को आरक्षित किया जाएगा।
सप्ताह 2.( ऑनलाइन/स्मार्ट
क्लास या ऑफलाइन) भाषा का अर्थ परिभाषा स्वरूप
प्रकार विशेषताएं पर प्रकाश डालते हुए इन विषयों
का P.D.F भी बच्चों को उपलब्ध करवाया जाएगा।
सप्ताह 3(ऑनलाइन/स्मार्ट
क्लास या ऑफलाइन)
हिंदी भाषा विकास,
हिंदी के विविध रूप संबंधी प्रश्नों का विवेचन- विश्लेषण।
सप्ताह 4(ऑनलाइन/स्मार्ट
क्लास या ऑफलाइन
बोली , भाषा, मानक
भाषा आदि विषयों का तथ्यात्मक विश्लेषण प्रस्तुत करना।
सप्ताह 5(ऑनलाइन/स्मार्ट
क्लास या ऑफलाइन)
संचार के प्रकार, विशेषताएं व उपयोगिता को सामाजिक
संदर्भों द्वारा सरल ढंग से विवेचित- विश्लेषित करते हुए पीडीएफ रूप में भी उपलब्ध
करवाना
सप्ताह 6(ऑनलाइन/स्मार्ट
क्लास या ऑफलाइन)
(संचार के विभिन्न रूपों को विद्यार्थियों की सामाजिक पृष्ठभूमि को
आधार बनाकर विश्लेषण किया जाएगा।
सप्ताह 7(ऑनलाइन/स्मार्ट क्लास या ऑफलाइन)
संचार में चुनौतियां
और संभावनाओं विषय के साथ-साथ भ्रामक संचार व प्रभावी संचार में अंतर को स्पष्ट करना।
सप्ताह 8(ऑनलाइन/स्मार्ट
क्लास या ऑफलाइन)
संचार को संदर्भित
करते हुए संवाद सामूहिक संचार इंटरनेट लिखित व मौखिकी संचार को विवेचित करना।
सप्ताह 9 (ऑनलाइन/स्मार्ट क्लास या ऑफलाइन)
संचार के महत्व को
दर्शाने हेतु विभिन्न सामाजिक मुद्दों को उठाकर संचार की व्याख्या करना। पीडीएफ भी
उपलब्ध करवाना।
सप्ताह 10 (ऑनलाइन/स्मार्ट
क्लास या ऑफलाइन)
संचार कौशल और व्यक्तित्व
विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों को विवेचित विश्लेषित करने के साथ-साथ बोलना भाषण वाद
विवाद आदि पर आलोचनात्मक अध्ययन।
सप्ताह 11(ऑनलाइन/स्मार्ट
क्लास या ऑफलाइन)
संचार कौशल के सिद्धांत
को विस्तृत रूप से समझाते हुए कविता पठान नाट्यांश पठान समाचार वाचन आदि को बताना व
इसका पीडीएफ रूप भी उपलब्ध करवाना।
सप्ताह 12(ऑनलाइन/स्मार्ट
क्लास या ऑफलाइन)
संचार कौशल की प्रासंगिकता,
प्रभावी संचार को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के तहत विवेचित विश्लेषित करते हुए इसका
पीडीएफ इसका पीडीएफ रूप भी उपलब्ध करवाना
सप्ताह 13(ऑनलाइन/स्मार्ट क्लास या ऑफलाइन)
प्रथम दो इकाइयों
की पुनरावृत्ति करवाते हुए विद्यार्थियों से संबंधित विषयों की समझ का फीडबैक लेना।
सप्ताह14 ऑनलाइन/स्मार्ट
क्लास या ऑफलाइन)
इकाई तीन व चार से
संबंधित विषयों की पुनरावृत्ति करवाते हुए विद्यार्थियों से संबंधित विषय की ज्ञान
की परीक्षा हेतु फीडबैक प्राप्त करना।
सप्ताह15(ऑनलाइन/स्मार्ट क्लास या ऑफलाइन)
संपूर्ण सिलेबस में
निर्धारित विषय पर आधारित प्रश्नों की आंशिक पुनरावृति
डॉ संदीप
सहायक प्राध्यापक
पाठ-
योजना
स्नातक-
प्रथम वर्ष
प्रथम
-सेमेस्टर
सत्र
-2025(जुलाई से दिसंबर तक)
विषय
-हिंदी व्याकरण एवं आधुनिक हिंदी कविता
सप्ताह
1 .(ऑनलाइन या ऑफलाइन)
इसमें विषय का संपूर्ण विवरण परीक्षा की दृष्टि
से किया जाएगा । विषय को स्पष्ट करने व विद्यार्थियों का निर्धारित सिलेबस में जो विषय
रखे गए हैं, उनको विद्यार्थियों की शैक्षणिक पृष्ठभूमि अनुरूप परिचय करवाना।
सप्ताह
2.(ऑनलाइन या ऑफ लाइन)
भाषा
का अर्थ स्वरूप और महत्व, भाषा और बोली में अंतर मानव जीवन में भाषा का स्थान से संबंधित
सूचनाओं को विद्यार्थियों तक विवेचन उपरांत
पहुंचाना व उपरोक्त विषय का पीडीएफ रूप उपलब्ध करवाना।
सप्ताह
3(ऑनलाइन या ऑफलाइन)
मैथिलीशरण
गुप्त की निर्धारित कविताओं की व्याख्या संदर्भ सहित करवाना
सप्ताह
4(ऑनलाइन या ऑफलाइन)
जयशंकर
प्रसाद की निर्धारित कविताओं की प्रसंग व्याख्या व आलोचनात्मक प्रश्नों की व्याख्या।
सप्ताह
5(ऑनलाइन या ऑफलाइन)
सूर्यकांत
त्रिपाठी निराला की निर्धारित कविताओं की सप्रसंग व्याख्या व कविताओं से संबंधित आलोचनात्मक
प्रश्नों की विवेचनात्मक विश्लेषणात्मक विवेचना।
सप्ताह 6(ऑनलाइन या ऑफलाइन)
रामधारी
सिंह दिनकर की निर्धारित कविताओं की सप्रसंग व्याख्या व कविताओं से संबंधित आलोचनात्मक
प्रश्नों की विवेचनात्मक विश्लेषणात्मक विवेचना।
सप्ताह
7(ऑनलाइन या ऑफलाइन)
नागार्जुन
की निर्धारित कविताओं की सप्रसंग व्याख्या व कविताओं से संबंधित आलोचनात्मक प्रश्नों
की विवेचनात्मक विश्लेषणात्मक विवेचना।
सप्ताह
8ऑनलाइन या ऑफलाइन)
मैथिलीशरण
गुप्त व जयशंकर प्रसाद का साहित्यिक परिचय के साथ-साथ उनके साहित्यिक विशेषताओं का
विवेचन विश्लेषण।
सप्ताह
9(ऑनलाइन या ऑफलाइन)
जयशंकर
प्रसाद जीवन परिचय व आलोचनात्मक प्रश्नों की
व्याख्या।
सप्ताह
10(ऑनलाइन या ऑफलाइन) रामधारी सिंह दिनकर जीवन परिचय व आलोचनात्मक प्रश्नों की व्याख्या।
सप्ताह
11(ऑनलाइन या ऑफलाइन)
नागार्जुन
का जीवन परिचय व संबंधित आलोचनात्मक प्रश्नों की विवेचनात्मक विश्लेषणात्मक विवेचना।
सप्ताह12(ऑनलाइन
या ऑफलाइन)
सूर्यकांत
त्रिपाठी निराला का जीवन परिचय व संबंधित आलोचनात्मक प्रश्नों की विवेचनात्मक विश्लेषणात्मक
विवेचना।
सप्ताह13(ऑनलाइन
या ऑफलाइन)
पाठ्यक्रम
की दोराई व अभ्यास करवाना।
सप्ताह14(ऑनलाइन
या ऑफलाइन)
पाठ्यक्रम
की दोहराई व अभ्यास करवाना।
(डॉ.
संदीप
सहायक
प्राध्यापक- हिंदी
बी.ए. प्रथम सेमेस्टर : हिंदी का व्यावहारिक
व्याकरण ( पाठ योजना 2025-26)
सप्ताह
1
●
विषय:
भाषा, बोली और व्याकरण का परिचय
●
विधि:
व्याख्यान एवं प्रश्नोत्तर
●
अधिगम
परिणाम: छात्र भाषा और व्याकरण की मूलभूत अवधारणा समझेंगे।
सप्ताह
2
●
विषय:
वर्ण विचार – स्वर, व्यंजन, उच्चारण स्थान
●
विधि:
चार्ट एवं ब्लैकबोर्ड का प्रयोग
●
अधिगम
परिणाम: छात्र वर्ण वर्गीकरण एवं उच्चारण पद्धति जान पाएंगे।
सप्ताह
3
●
विषय:
शब्द विचार – शब्द की परिभाषा, भेद, संज्ञा
●
विधि:
उदाहरण आधारित शिक्षण
●
अधिगम
परिणाम: छात्र शब्द और उसके प्रकारों को पहचानेंगे।
सप्ताह
4
●
विषय:
सर्वनाम, विशेषण
●
विधि:
समूह चर्चा व अभ्यास
●
अधिगम
परिणाम: छात्र सर्वनाम व विशेषण का प्रयोग लिखित और मौखिक रूप में करेंगे।
सप्ताह
5
●
विषय:
क्रिया और क्रियाओं के भेद
●
विधि:
उदाहरण सहित समझाना
●
अधिगम
परिणाम: छात्र क्रियाओं के रूप और प्रयोग समझेंगे।
सप्ताह
6
●
विषय:
अव्यय – क्रिया विशेषण, संबंधबोधक, समुच्चयबोधक, विस्मयादिबोधक
●
विधि:
अभ्यास प्रश्न, वाक्य रचना
●
अधिगम
परिणाम: छात्र अव्ययों की पहचान और सही प्रयोग सीखेंगे।
सप्ताह
7
●
विषय:
संधि – परिभाषा, भेद और उदाहरण
●
विधि:
लिखित अभ्यास
●
अधिगम
परिणाम: छात्र संधि के प्रकारों को पहचानकर शब्द निर्माण कर पाएंगे।
सप्ताह
8
●
विषय:
समास – परिभाषा, भेद और उदाहरण
●
विधि:
ब्लैकबोर्ड अभ्यास
●
अधिगम
परिणाम: छात्र समास के विभिन्न प्रकारों का प्रयोग करेंगे।
सप्ताह
9
●
विषय:
तत्सम-तद्भव, देशज, विदेशी शब्द
●
विधि:
व्याख्यान एवं उदाहरण
●
अधिगम
परिणाम: छात्र शब्दों की उत्पत्ति एवं प्रयोग समझेंगे।
सप्ताह
10
●
विषय:
अलंकार – परिभाषा एवं भेद (संक्षेप में)
●
विधि:
साहित्यिक उदाहरणों का अध्ययन
●
अधिगम
परिणाम: छात्र गद्य-पद्य में अलंकारों की पहचान करेंगे।
सप्ताह
11
●
विषय:
वाक्य-विचार – वाक्य, उपवाक्य, वाक्य के भेद
●
विधि:
वाक्य विश्लेषण
●
अधिगम
परिणाम: छात्र शुद्ध वाक्य निर्माण कर सकेंगे।
सप्ताह
12
●
विषय:
विराम चिह्न एवं शुद्धलेखन
●
विधि:
लेखन अभ्यास एवं मूल्यांकन
●
अधिगम
परिणाम: छात्र शुद्ध लेखन और विराम चिह्नों का सही प्रयोग करें।
डॉ.
संदीप
राजकीय
कन्या महाविद्यालय
कैरू